Sunday, May 10, 2020

                      पाताल लोक


अमेजन प्राइम के नये वेब सिरीज पाताल लोक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जिसके ट्रेलर और टीजर में सड़कों पर और गलियों में होने वाले अपराध से आगे जाकर समाज में जहर घोलने वाले इंटेलेक्चुअल क्राइम की तरफ इशारा किया गया है। जहां राजनेता, अपराधी, नौकरशाही और मीडिया के सांठ गांठ के कारण अपराध पनप रहा है और समाज विनाश के कगार पर पहुंच चुका है। हिंदू धर्मग्रंथों में त्रिलोक की अवधारणा है यानि आकाश, धरती और पाताल। आकाश मतलब स्वर्ग लोक जहां देवताओं का वास है उसके बाद है धरती यानि मृत्युलोक जहां इंसानों का वास है और तीसरा है पाताल लोक जहां राक्षस, सांप और कीड़े रहते हैं। वेब सिरीज के ट्रेलर में इन सबके अलावा एक चौथा पहलू भी है और वो है मीडिया और पत्रकार। नए जमाने में अपराधी सिर्फ वो नहीं जो चाकू या बंदूक के दम पर क्राइम को अंजाम देता है, बल्कि समाज में एक तबका उन बुद्धिजीवी अपराधियों का भी है जो अपनी कलम और जुबान का दुरुपयोग समाज में जहर घोलने के लिए कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए बतौर प्रोड्यूसर ये पहली वेब सिरीज है। अनुष्का ने इससे पहले तीन फिल्में प्रोड्यूस की हैं। एनएच 10, परी और फिल्लौरी। अनुष्का फिल्म इंडस्ट्री की उन चुनिंदा निर्माताओं में शुमार हैं जो चुनौतीपूर्ण विषयों पर फिल्म बनाने का दम रखती हैं।
इस वेब सिरीज का निर्देशन किया है अविनाश अरुण ने। उनकी मराठी फिल्म किल्ला को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। अविनाश दृश्यम, मसान और मदारी जैसी फिल्मों में सिनेमैटोग्राफर रह चुके हैं और उनके काम की खूब सराहना भी हुई है।
एक्टर्स की बात करें तो पाताल लोक में मंझे हुए अभिनेताओं की फौज नजर आएगी। सबसे पहला नाम नीरज कबी का है जो पाताल लोक में एक बड़े पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं जयदीप अहलावत एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं जो साइको किलर बने अभिषेक बनर्जी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी इससे पहले मिर्जापुर में दमदार भूमिका निभाई थी।
इनके अलावा गुल पनाग और राजेश शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि ये है पाताल लोक, यहां के सफेद झूठ और काले सच में फर्क करना मुश्किल है